
राजगढ़ (ब्यावरा) मप्र:–प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खण्डवा में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के हितग्राहियों से सीधा संवाद किया गया। इस अवसर पर उन्हांने 50,000 नगरी क्षेत्रातंर्गत प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया और 1,29,292 हितग्राहियों को 627.31 करोड़ रूपये राशि से लाभांवित किया। लाभांवितों में राजगढ़ जिले के 4,363 हितग्राही भी शामिल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा खण्डवा में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के समस्त नगरीय निकायों में सीधा प्रसारण दिखाए जाने एवं हितलाभ वितरित करने कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिला मुख्यालय में उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला पंचायत सभाकक्ष में हितग्राहियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिखाया-सुनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री उज्जवल 2.0 अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 07 सितम्बर, 2021 को गैस कनेक्षन वितरित किए जाने की जानकारी दी। इस हेतु जनप्रतिनिधियों से ग्रामीण अंचलों में संदेष पहुंचाने का आग्रह किया ताकि प्रत्येक ऐसा व्यक्ति जिसके पास गैस कनेक्षन नही है वह 14 बिन्दुओं के निर्धारित प्रपत्र पर स्व प्रमाणित कर एक सितम्बर, 2021 से 04 सितम्बर, 2021 तक आवेदन दे सकता है।
आयोजित कार्यक्रम में श्री दिलबर यादव, पूर्व विधायक श्री हरिचरण तिवारी, पूर्व विधायक श्री प्रताप मण्डलोई, पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री शैलेष गुप्ता ने भी संबोधित किया तथा प्रधानमंत्री आवास मिलने पर हितग्राहियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
आयोजित कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप प्रधानमंत्री शहरी आवास योजनान्तर्गत लाभांवित हितग्राहियों को उनके आवास चाबी प्रदान की गई तथा नवीन हितग्राहियों को आवास आवंटन के प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस मौके पर बड़ी संख्या में हितग्राही, नगरीय निकाय राजगढ़ के जनप्रतिनिधि सहित जिला परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री आर.पी.नायक मौजूद रहे।
