राजगढ़/ब्यावरा:–नवागत कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने आज कलेक्टर कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व उन्होंने सपत्नी जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां जालपा मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि ‘‘शासन की योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता है। कोरोना कि तीसरी लहर को लेकर जिले में कोविड टीकाकरण में अच्छा कार्य हुआ है। जिले में 80 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज लग चुका है। दूसरे डोज में बचे हुए नागरिकों को भी जल्द ही वैक्सिनेषन लगाई जाएगी। हम स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करेगें। जिले में 6 ऑक्सीजन प्लाट लगने है। जिनमें तीन ऑक्सीजन प्लाट तैयार हो गए है। शेष 3 ऑक्सीजन प्लान्ट भी अतिषीघ्र तैयार करने का प्रयास करेगें‘‘। बाद में उन्होंने जिला कार्यालय में अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आए आवेदकों से उनकी समस्याएं जानी तथा शीघ्र निराकरण कराए जाने का भरोसा आवेदकों को दिलाया।