खिलचीपुर/राजगढ़:–आजीविका मिशन अंतर्गत आज 56 लाख के हितलाभ का वितरण किया गया। खिलचीपुर के आजीविका भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री प्रियव्रत सिंह, पूर्व विधायक श्री हजारीलाल दांगी, जनपद अध्यक्ष श्री जगदीश दांगी, मंडल अध्यक्ष बद्रीलाल डांगी सहित जनप्रतिनिधि , अधिकारी एव बड़ी संख्या में समूह महिलाए उपस्थित रही। मिशन अंतर्गत संचालित प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम अंतर्गत यह ऋण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के लिए केरल की कुटुम श्री संस्था द्वारा तकनीकी सहयोग किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक श्री प्रियवत सिंह ने कहा कि आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं के विकास के लिए जिस तरह का कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है । पूर्व विधायक श्री हजारीलाल दांगी ने कहा कि महिलाओं में जिस तरह का आत्मविश्वास देखते को मिल रहा है, उससे यह प्रतीत हो रहा है कि जिस सोच के साथ मिशन शुरू किया गया था, उसके परिणाम सामने आने लगे हैं। कार्यक्रम के दौरान 267 हितग्राहियों को 56 लाख 57 हजार का ऋण वितरण किया गया। इस अवसर पर मिशन से जुड़कर आर्थिक रूप से सक्षम हुई महिलाओं ने अपने अनुभव का आदान प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन भी महिलाओं द्वारा ही किया गया। इस दौरान महिला उत्पादों की एक स्टाल भी लगाई गई। सभी जनप्रतिनिधियों ने महिलाओं के उत्पादों की खरीदी कर महिलाओं का हौसला बढ़ाया । कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना मिशन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मिशन के जिला एवं विकास खंड पदाधिकारी एवं कुटुंब श्री संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।