
9 अपराधिक मामलों में 172 लीटर अवैध मदिरा – 34 हजार 400 की जप्त
राजगढ़/ब्यावरा:– प्रदेश मे अवैध रूप से नकली मदिरा बेचने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तारतम्य में नवागत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी हर्ष दीक्षित के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी राजगढ़ केदार सिंह मैकाले के मार्गदर्शन में मदिरा के निर्माण, धारण, परिवहन,विक्रय , संग्रहण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सहायक जिला आबकारी अधिकारी मदन सिंह पवार के नेतृत्व में ब्यावरा क्षेत्र में वृत्त प्रभारी संदीप कुमार लोहानी के द्वारा ब्यावरा मे पंचमुखी मंदिर के पीछे कंजर डेरा, न्यू हॉस्पिटल रोड़ कंजर डेरा, गुरुद्वारे के पीछे कंजर डेरा, ग्राम नापानेरा व गिन्दौरहाट, मऊ के कंजर डेरे एवं ग्राम लोधीपुरा में कुल 13 संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी । दबिश में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के कुल 9 आपराधिक प्रकरणों में कुल 172 लीटर लगभग अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त हुई कार्यवाही के दौरान जप्त अवैध मदिरा की कुल अनुमानित कीमत लगभग 34,400/- बताई गई उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मनोज दुबे,ममता गौर आबकारी मुख्य आरक्षक मोहन यादव,आबकारी आरक्षक गौरीशंकर विजयवर्गीय का सक्रिय एवं सराहनीय सहयोग रहा।
