
तीन वर्ष मिलेंगे 50-50 हजार रूपये की स्कॉलरशिप
राजगढ़/ब्यावरा :–शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय राजगढ़ की संस्था में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के प्रथम वर्ष में अध्यनरत 2 छात्राओं का ए.आई.सी.टी.ई. प्रगति स्कॉलरशिप स्कीम (सिर्फ छात्राओं हेतु) में (म.प्र. में 192 छात्राओं में से मेरिट आधार पर) 1 दिव्यांग छात्र का ए.आई.सी.टी.ई. सक्षम स्कॉलरशिप (सिर्फ दिव्यांग छात्र छात्राओं हेतु) में चयन हुआ। जिसके तहत तीनों विद्यार्थीयों को 50 हजार रूपये की राशि से लाभान्वित हुए और आगे भी डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में निरन्तर रहने पर 50 हजार रूपये की राशि से लाभान्वित होगे अर्थात तीनों वर्ष 50-50 हजार रूपये की राशि प्राप्त होगी।
