सी.एम. हेल्प लाईन के प्रति गम्भीर नही अधिकारी कैसे होगा कलेक्टर के निर्देशो का पालन

*नपा राजगढ़ मे एक लंबित आवेदन दिनांक 20. 7.2021 क्रमांक 14742815, शिकायत की स्थिति एल -4 अधिकारी के पास*

राजगढ़/ब्यावरा :– कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सी.एम. हेल्प लाईन के लंबित आवेदनों और शिकायतों का समय-सीमा में आवेदक की संतुष्टिकरण से निराकरण करना सुनिष्चित करें। उन्होंने आवेदको के निराकरण के प्रति गंभीर नही रहने वाले संबंधित कार्यालय प्रमुखों के प्रति असंतोष व्यक्त किया उन्होंने समाधानकारक जवाब देने, गलत जवाब डालने तथा कम प्रतिशत निराकरण प्रदर्षित करने वाले अधिकारियों को स्पष्टिकरण जारी करने और तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह निर्देश आज आयोजित सी.एम. हेल्प लाईन के लंबित आवेदनों के निराकरण की अद्यतन स्थिती की समीक्षा के दौरान दिए ,

इसके पूर्व उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल के 28 सितम्बर, 2021 को प्रस्तावित नरसिंहगढ़ क्षेत्र के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर पूर्व तैयारियां करने के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए तथा समय-सीमा में सौपे गए दायित्वों का निर्वहन सुनिष्चित करने निर्देशित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर, एस.डी.एम. नरसिंहगढ़ श्री अमन वैष्णव, राजगढ़ एस.डी.एम. सुश्री नेहा साहू सहित समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा