

कंजरो के ढेरों पर ब्यावरा आबकारी विभाग की कार्यवाही
ब्यावरा/राजगढ़:–आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के द्वारा अवैध मदिरा व्यवसाय एवं नकली मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तारतम्य में नवागत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी हर्ष दीक्षित के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी राजगढ़ श्री केदार सिंह मैकाले के मार्गदर्शन में राजगढ़ जिले में अवैध रूप से मदिरा के निर्माण, धारण, परिवहन, विक्रय ,संग्रहण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 02.10.2021 को गाँधी जयंती में शुष्क दिवस के अवसर पर ब्यावरा वृत्त क्षेत्र में वृत्त प्रभारी संदीप कुमार लोहानी के द्वारा भोर में ब्यावरा पंचमुखी मंदिर के पीछे कंजर डेरा, न्यू हॉस्पिटल रोड़ कंजर डेरा नदी किनारे, गुरुद्वारे के पीछे कंजर डेरा, अलमस्त बाबा मंदिर के पीछे ,मोहनीपुरा नदी जोड़ के किनारे, में कुल 10 संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी । दबिश में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के कुल 10 आपराधिक प्रकरणों में कुल 270 लीटर लगभग अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त हुई।
कार्यवाही के दौरान जप्त अवैध मदिरा की कुल अनुमानित कीमत लगभग 54,000/- है ।
उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक गौरीशंकर विजयवर्गीय का सक्रिय एवं सराहनीय सहयोग रहा।
