
समय सीमा बैठक में दिए निर्देश
राजगढ़/ब्यावरा:–कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि हितग्राही किसी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करता है तो उसके आवेदन का निराकरण भलिभांति संवेदनशीलता से परीक्षण कर करें निराकरण यदि वह पात्र है और शासन की योजना का लाभ पाने से वंचित है, तो नियमानुसार समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करा कर उसे लाभांवित करना सुनिष्चित करें। उन्होंने यह निर्देश आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा बैठक में पत्रों, आवेदनों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के अवसर पर सी.एम. मॉनिट के लंबित आवेदनों की समीक्षा के दौरान दिए।
जिले में अतिवर्षा के कारण फसल क्षति की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों को फसल सर्वे में बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों को भी शामिल करने, फसल सर्वे एवं फसल कटाई प्रयोग की वीडियो ग्राफी कराने, उचित प्रतिवेदन देने तथा सर्वे कार्य में कोई कमी नही रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र प्राप्त करने में आ रही समस्याओं के मद्देनजर जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देषित किया कि इस हेतु विकासखण्ड स्तरीय शिविरों के आयोजन हेतु योजना बनाएं और दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्रों का वितरण कराएं ताकि उन्हें अनावष्यक जिला चिकित्सालय में आना नही पडे।
इस अवसर पर उन्होंने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देषित किया की जिले में माल वाहक वाहनों (ट्रकों आदि) द्वारा सवारियां ढ़ोने के नियम विरूद्ध कार्य में षिकंजा कसें। दुर्घटना की स्थिति में जनहानि होने की अत्याधिक संभावनाएं रहती है। साथ ही उक्त कार्य नियम विरूद्ध भी है। उन्होने संबंधित वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री प्रीति यादव द्वारा अम्युदय नवाचार कार्यक्रम के तहत जिले के 18 ग्रामों को आदर्ष ग्राम बनाने की जानकारी दी गई तथा जिले के समस्त विभागों को उक्त ग्रामों के विकास के लिए विभागीय योजनाएं क्रियान्वित करने निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर सहित जिले के समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।
