

*महाराजा अजमीढ़ जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का होगा आयोजन*
ब्यावरा/राजगढ़:– मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में स्वर्णकार समाज के द्वारा इस वर्ष भी 51 मीटर भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा शहर के इंदौर नाका स्थित गायत्री मंदिर से शाम 5:30 बजे प्रारंभ हुई । जो शहर के एसडीएम निवास, जूना ब्यावरा, जगात चौक, कपड़ा बाजार, पीपल चौराहा होते हुए वैष्णो देवी मंदिर पहुंची। जहां माता वैष्णो देवी की पूजा अर्चना के बाद 51 मीटर की चुनरी अर्पण की गई। यात्रा का जगह-जगह लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। चुनरी यात्रा में यात्रा संयोजक राजेंद्र सोनी एडवोकेट मुकेश सोनी नवनीत सोनी गोविंद सोनी महिला मंडल अध्यक्ष मीना सोनी कंचन सोनी सहित अन्य समाज की महिलाएं और पुरुष शामिल हुए।
*19 अक्टूबर को होगा भव्य भजन संध्या का आयोजन*
महाराजा अजमीढ़ जयंती के अवसर पर 19 अक्टूबर मंगलवार को रात्रि 8:00 बजे अग्रवाल धर्मशाला में स्वर्णकार समाज के द्वारा एक श्याम खाटू वाले के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें कपिल सोनी ग्रुप के द्वारा बाबा खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी
*20 अक्टूबर को निकलेगा चल समारोह एवं होगा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन*
स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश सोनी ने बताया कि 20 अक्टूबर को शाम 4 बजे भव्य चल समारोह निकाला जाएगा चल समारोह ओल्ड एबी रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला से शाम 4 बजे शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ वापस अग्रवाल धर्मशाला पहुंचेगा।जहां 4 से 8 वर्ष की आयु के बच्चों की फैंसी ड्रेस, 5 से 12 वर्ष के आयु की एकल डांस, 10 से 18 वर्ष के आयु की विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ड्राइंग प्रतियोगिता महिला मंडल के द्वारा आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्यावरा देहात थाना प्रभारी आदित्य सोनी रहेंगे इसके बाद समाज सहभोज का आयोजन किया जाएगा। समाज अध्यक्ष ने बताया कि अजमीढ़ जयंती के अवसर पर समाज की सभी प्रतिष्ठानों का अवकाश रहेगा।
