आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपियों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर की गई कार्रवाई

*एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किया था छः आरोपियों द्वारा दी गई परेशानियों का जिक्र, पांच को किया गिरफ्तार*

ब्यावरा/राजगढ़:–जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों के खिलाफ शख्त कार्यवाही करने हेतु जिले में पुलिस टीम ने कमर कस रखी है, वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ मनकामना प्रसाद के निर्देशन में व एसडीओपी ब्यावरा श्रीमति किरण अहिरवार के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी ब्यावरा निरीक्षक राजपालसिंह राठौर एवं उनकी टीम द्वारा आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर पांच आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरार महिला आरोपिया की तलाश जारी है।
दिनांक 09.10.2021 को सुबह सूचना मिली कृष्णपुरा मार्ग खटीक मोहल्ला ब्यावरा में रहने वाले जुगलकिशोर दास ने एक सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, पुलिस ने मौके पर जाकर जांच के दौरान घटनास्थल से प्राप्त सुसाईट नोट मे मृतक द्वारा छः नामदर्ज लोगो के द्वारा उसको मानसिक प्रताड़ित करने और बदनाम करने के संबंध में लेख किया है, सुसाइड नोट में लेख किए अनुसार इसी कारण से मृतक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रथम दृष्टया परिलक्षित हो रहा था ।
मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर तत्काल थाना ब्यावरा शहर में मर्ग सदर पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया, मर्ग जांच और कथनो व अन्य साक्ष्यो से आरोपियान श्याम लश्करी, पप्पू लश्करी, अंकित लश्करी, रोहित लश्करी, बाल अपचारी गट्टू उर्फ हर्ष लश्करी एवं संगीता लश्करी के विरुद्ध अपराध क्र. 568/21 धारा 306 भादवि के तहत कायम कर पांच आरोपियों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया एवं फरार आरोपिया संगीता लश्करी की तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में ब्यावरा एसडीओपी श्रीमती किरण अहिरवार, एफएसएल अधिकारी नीलेश निम्जे, निरीक्षक राजपालसिंह राठौर, उपनिरीक्षक एल.एस.भाटी, उनि. रजनेश सिरोठिया, आर. 759 दिनेश, आर. 656 संदीप, आर. 890 चन्द्रेश, आर. 50 रवि, आर. 209 बलवीर, म.आर. 904 आयशा बानो, म.आर. 239 कविता, म.आर. 946 चेतना की विशेष भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है ।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा