
*लाखों रुपए का गेंहू , बाजरा, चावल सहित अवैध रूप से भरा खाद जब्त*
खिलचीपुर/राजगढ़:–जिले के खिलचीपुर में प्रशासन कृषि विभाग खाद्य विभाग और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
जहां प्रशासन ने बीती रात रामेश्वर गुप्ता नामक व्यापारी के प्रदीप लाज परिसर से लाखों रुपए के पीडीएस के गेंहू एवं चावल तहसीलदार अशोक सेन ने जब्त किए थे वहीं आज प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में खाद के जखीरे सहित बाजरा जब्त किया है।
मिली जानकारी अनुसार बीती शाम हुई कार्रवाई के बाद एडीएम कमलचंद नागर के निर्देशन में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी सहित खिलचीपुर तहसीलदार, पटवारी, आरआई सहित कृषि अधिकारी एवं मंडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए खिलचीपुर में मंडी व्यापारी के गोडाउन में छापामार कार्रवाई की जिसमे अखिलेश गुप्ता के यहां से 80 बोरे तंबाकू, आरुषि ट्रेडर्स से 30 बोरी पीडीएस का बाजरा, सहित मेसर्स प्रेमलता कैलाश गुप्ता के यहां 327.43 मेट्रिक टन खाद कुल 6548.6 बोरी , मां अम्बे कृषि सेवा केंद्र से 82.8 मेट्रिक टन कुल 1656 बोरी खाद जब्त कर विक्रय पर प्रतिबंध लगाया।
