

राजगढ़/ब्यावरा:–मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव द्वारा ग्राम पंचायत आमलिया हॉट जनपद पंचायत ब्यावरा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणजनों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया तथा गांव में स्वच्छ् भारत मिशन अंतर्गत शौचालय, सोकपिट, नाडेप, निर्माण के लिए ग्राम पंचायत एजेंसी को निर्देशित किया। उन्होंने गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर गांव को स्वच्छ करने के लिए ग्रामीण जनों को समझाईश भी दी।
इस अवसर पर उन्होंने पुरानी जल संरचनाओं के सुधार एवं मरम्मत के लिए ग्रामीण जनों से चर्चा की। ग्रामीणों द्वारा स्टॉप डेम जीर्णाद्धार कार्य की आवष्यकता बताई जाने पर उन्होंने मौके पर ही उपस्थित उपयंत्री द्वारा प्राक्कलन तैयार कर कार्य को स्वीकृत करने के निर्देश दिए। गांव में गंदे पानी की निकासी के लिए सोखपिट निर्माण के लिए ग्राम पंचायत को निर्देशित किया। ग्राम पंचायत कचनारिया में मनरेगा योजना से संचालित नर्सरी का कार्य आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की एवं महिलाओं के द्वारा किए गए कार्यों को सराहा भी। साथ ही मनरेगा योजना अंतर्गत वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिए गए।
