
तीन शिफ्टों में 24 घण्टे करेगा कार्य
राजगढ़ 12 नवम्बर, 2021
भोपाल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम हेतु जिले में दो कंट्रोल रूम बनाए गए है। जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम राजगढ़ में तथा विकासखण्ड स्तरीय विकासखण्ड ब्यावरा में बनाया गया है। उक्त कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेंगा। इस हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। जो तीन शिफ्टों में कार्य करेंगे। कंट्रोल में तैनात अधिकारी कर्मचारी जिले से लोगों को भोपाल लाने ले जाने एवं राजगढ़ के बाहर के जिलों से ब्यावरा, नरसिंहगढ़ अनुविभाग में आने वाले लोगों को ठहराने, भोजन व्यवस्था कराने, भोपाल प्रस्थान कराने, भोपाल से वापसी उपरांत उन्हे ठहराने भोजन की व्यवस्था कराने एवं उन्हे गंतव्य स्थल हेतु प्रस्थान कराने पार्किग की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था हेतु दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री प्रताप सिंह चौहान (मो.न. 9424840216) रहेगे। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में दूरभाष नंबर (07372-254290) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम तीन शिफ्टों में सत्त संचालित होग। कंट्रोल रूम प्रथम पाली में सहायक प्रभारी अधिकारी सुश्री चंचल सेनानी उपयंत्री (मो.न. 917914513), सहायक कर्मचारी श्री कपिल सक्सेना पटवारी (मो.न. 9770094975) एवं श्रीमती मिनाक्षी गुप्ता पटवारी (मो.न. 8109789080) की तैनाती की गई है। जो 13,14,15 एवं 16 नवम्बर, 2021 को प्रातः 08ः00 बजे से दोपहर 04ः00 बजे तक सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
इसी प्रकार द्वितीय पॉली में राजस्व उप निरीक्षक श्री कृष्णवल्लभ गुमास्ता (मो.न. 9303323052), सहायक कर्मचारी श्री प्रमोद तिवारी पटवारी (मो.न. 9754356049), श्री संदीप राठौर पटवारी (मो.न. 9039237948) की तैनाती की गई है। जो 13,14,15 एवं 16 नवम्बर, 2021 को द्वितीय पॉली में दोपहर 04ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक तथा तीसरी शिफ्ट में सी.ई.ओ. जनपद श्री देव दीक्षित (मो.न. 9584478447), सहायक कर्मचारी श्री संदीप श्रीवास्तव पटवारी (मो.न. 9926655090) तथा श्री मनीष जायसवाल पटवारी (मो.न. 7772981299) की तैनाती की गई है। जो 13,14,15 एवं 16 नवम्बर, 2021 को तीसरी शिफ्ट में रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
ब्यावरा विकासखण्ड में कंट्रोल रूम राधास्वामी सतसंग आश्रम दूधी संजय नगर में स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम ब्यावरा के प्रभारी अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री संजय उपाध्याय (मो.न. 6261350207) रहेगे। कंट्रोल रूम में सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक यंत्री श्री अरूण कुमार परते (मो.न. 8827416868) एवं उपयंत्री श्रीमती अंजली शुक्ला (मो.न. 7999941680) की तैनाती की गई है। यह कंट्रोल रूम तीन शिफ्टों में 24 घंटे सत्त क्रियाशील रहेगा। स्थापित कंट्रोल रूम में प्रथम पॉली में सहायक कर्मचारी श्री अर्पित सक्सेना पटवारी (मो.न. 8085334044), श्री बबलू चौधरी पटवारी (मो.न. 9826335675) की तैनाती की गई है। जो 13,14,15 एवं 16 नवम्बर, 2021 को प्रातः 08ः00 बजे से दोपहर 04ः00 बजे तक दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
इसी प्रकार प्रथम पॉली में सहायक प्रभारी अधिकारी उपयंत्री श्री जितेन्द्र विजयवर्गीय (मो.न. 9425443491) एवं राजस्व उप निरीक्षक श्री संतोष कुमार पाराषर (मो.न. 9826588680) सहायक कर्मचारी श्री भूपेन्द्र सिंह अहिरवार पटवारी (मो.न. 9981815216), श्री ब्रिजेष शर्मा पटवारी (मो.न. 9993052031) की तैनाती की गई है। जो 13,14,15 एवं 16 नवम्बर, 2021 को दोपहर 04ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक दूसरी पाली में तथा तीसरी शिफ्ट में सहायक प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक श्री राम निवास शर्मा (मो.न. 8305802690) सहायक कर्मचारी श्री के. योगेन्द्र राव पटवारी (मो.न. 900222888), श्रीमती पिंकी दांगी पटवारी (मो.न. 8889304997) की तैनाती की गई है। जो तीसरी पॉली में 13,14,15 एवं 16 नवम्बर, 2021 को रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

