

राजगढ़/मप्र:–विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों का सामर्थ्य, खेलकुद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला स्तरीय स्थानिय मंगल भवन परिसर राजगढ़ में सम्पन्न हुआ।
कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता में पूजा मेवाड़ें प्रथम, अंकित सौधियां द्वितीय एवं गायत्री सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार नृत्य में भगवानसिंह लववंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में षिवानी प्रथम, नेहा द्वितीय एवं गायत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में प्रिया गिर प्रथम, मुस्कान मेवाड़े द्वितीय, देवराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में ज्योति प्रथम, रचना वर्मा द्वितीय एवं तमन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार फाईनल 50 मीटर दौड़ में जीवन-देवसिंह प्रथम, हरिओम द्वितीय एवं महेन्द्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं गोला-फेक प्रतियोगिता में महेन्द्र प्रथम, जसवंत वर्मा द्वितीय एवं हरिओम जाटव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजित प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता को कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव ने पुरूस्कार वितरित किए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजगढ़ सुश्री नेहा साहू, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमति शर्मिला डॉबर, श्री आर.के. गुप्ता, श्री राजेष तोमर, श्री प्रमोद नामदेव, श्री पीयूष शर्मा सहित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
