
ब्यावरा. भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्व श्री कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह के तहत मंगलवार को ब्यावरा में शिवधाम कॉलोनी स्थित पार्टी के कार्यालय में कार्यक्रम रखा गया. जिसमें श्री ठाकरे के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए संगठन की मजबूती के लिए उनके द्वारा किए गये कार्यो को प्रमुखता से रखा.
कार्यक्रम में जिला भाजपाध्यक्ष दिलवर यादव ने कहा कि स्व श्री कुशाभाऊ ठाकरे ने मैदानी स्तर पर जनसंघ के समय से संगठन को मजबूती प्रदान की. वह दिन-रात संगठन की मजबूती के लिए काम करते रहे. मध्य प्रदेश के साथ ही देश भर में उन्होंने संगठन को मजबूती दी. श्री ठाकरे ने संगठन की मजबूती में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया.
उन्होंने जिलो प्रचारक के रूप में काम करने के साथ ही 1956 में जनसंघ की स्थापना होने पर वह जनसंघ से जुड़े और जनसंघ को काफी ऊंचाईयों पर ले जाकर मजबूती प्रदान की. 1977 में जनता पार्टी की स्थापना पर वह मध्य प्रदेश के पहले अध्यक्ष बने. 1980 में भाजपा का गठन होने पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की मजबूती के लिए कार्य शुरु किया. उनके द्वारा संगठन मंत्री से लेकर संगठन के कई अहम पदों पर रहते हुए संगठन को इस मुकाम तक पहुंचाया. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि श्री ठाकरे के व्यक्तित्व से आज हमें सीखने की जरुरत है. अध्यक्षता भाजपा नेता रामनारायण दांगी ने की. संचालन मंडल अध्यक्ष चंदन अग्नवाल ने किया. आभार सुमित सौलंकी ने माना. इस मौके पर भाजपा नेता मान सिंह टोंका, मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे.
