36 आदर्श ग्रामों के सर्वागीण विकास के लिए योजना बनाये-कलेक्टर

*आदर्श ग्राम मूडला में ग्रामीणों के बीच पहुंचे कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित*

राजगढ़/ब्यावरा:–कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने जिले में चयनित 36 आदर्श ग्रामों के सर्वागींण विकास एवं वहां शासन की समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया व नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं तथा नोडल अधिकारी उक्त आदर्श ग्राम में ग्राम सभा आयोजित कर विकास एवं ग्राम की अन्य आवष्यताओं की सूची बनाएं। कलेक्टर श्री दीक्षित ने आज राजगढ़ ब्लॉक के आदर्ष ग्राम मूडला में ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे व उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की तथा ग्राम समस्याएं जानी। इस अवसर पर उन्होंने निर्देशित किया कि जिले के समस्त आदर्ष ग्रामों के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नहीं रहे। निरक्षर प्रौढ़ व्यक्तियों को साक्षर बनाने के लिए कार्यक्रम बनाने जिला शिक्षा अधिकारी तथा परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को दिए। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि आदर्ष ग्रामों के समस्त पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनें। समस्त आदर्श ग्रामों में आंगनवाडी हों तथा स्कूलों में बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की आवष्यकता वाले कार्य हो के लिए जिला अधिकारियों एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को प्रेजेन्टेशन के माध्यम से शुक्रवार 31 दिसम्बर, 2021 को जिला संयोजक आदिम जाति जानकारी दें। साथ ही उन्होंने मूडला आदर्श ग्राम के पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु शिविर लगाएं जाने के निर्देश भी रोजगार सहायक को दिए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कृषक बंधुओं को उनकी कृषि भूमि के मिट्टी परीक्षण के कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देष भी उप संचालक कृषि को दिए।
आदर्ष ग्राम भ्रमण के दौरान कृषि, महिला बाल विकास, ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा