ब्यावरा/राजगढ़:– शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजूरिया में अध्य्यनरत 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को कोरोना से बचाव हेतु वेक्सीन कार्यक्रम रखा गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वयं को सुरक्षित किया। संस्था प्राचार्य के.एल.जाटव ने बताया कि कि शिक्षा विभाग व स्वास्थ विभाग के सन्युक्त प्रयासों से आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम में निर्धारित 100 छात्र-छात्राओं में से आज 91 छात्र-छात्राओं ने टीके लगवाए, किन्ही कारण से टीकाकरण वंचित 9 विद्यार्थियों को चिन्हित कर लिया गया है शीघ्र ही उन्हें भी टीके लगवाकर विद्यालय का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। टीकाकरण कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल दाँगी,सचिव अमृतलाल दाँगी,रोजगार सहायक सुरेश दाँगी,श्री अभिषेक जैन सीएचओ,श्रीमती रूपल विजय,श्री जितेंद्र सक्सेना,श्री दिनेश दाँगी,श्रीमती मंजुलता दाँगी,श्रीमती राधा दाँगी,श्री घनश्याम मेवाडे स्थानीय आंगनवाडी,आशा कार्यकर्ता सहित समस्त स्टाफ सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।