

*पीथापुर में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा सी.सी. निर्माण कार्य एवं किसानों से किया सीधा संवाद*
राजगढ़/ब्यावरा:–कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने कहा है कि ग्रामीणजन उनके ग्राम में चल रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर भी नजर रखें। कलेक्टर श्री दीक्षित खिलचीपुर जनपद के आदर्श ग्राम पीथापुर भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे।
इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं जानी तथा स्वास्थ्य केन्द्र की ग्राम से दूरी, आगंनवाडी केन्द्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को राशन वितरण एवं प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री कृषक सम्मान निधि के लाभार्थियों को राशि मिलने, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने और फौती नामांतरण आदि की जानकारी ली एवं आवष्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर उन्होंने कृषि विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों से सीधा संवाद किया तथा उत्पादित फसलों एवं सिंचाई सुविधाओं की जानकारी ली। मसूर बीज मिनिकीट से 45 कृषको को निःषुल्क बीज 8 कि.ग्रा. की पैकिंग में प्रमाणित बीज प्रदाय किए है। मसूर फसल प्रदर्षन में 3 कृषको को बीज 40 कि.ग्रा. अनुदान पर वितरण किया गया। बीजग्राम योजनान्तर्गत 5 कृषको को 30 कि.ग्रा. पैकिंग में चना बीज, 12 कृषकों को 12 कि.ग्रा. पैकिंग में मसूर बीज एवं 11 कृषको को 2 कि.ग्रा. पैकिंग में प्रमाणित सरसों बीज अनुदान पर प्रदाय किए है।
इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री हरीष मालवीय ने बताया कि पीथापुर ग्राम में योजनान्तर्गत पीथापुर भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को अपने स्कूल जाने योग्य बच्चों को स्कूल भेजने तथा 15 से 18 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का कोविड टीकाकरण कराने का आग्रह किया।
भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिलचीपुर-जीरापुर सुश्री पल्लवी वैद्य, महिला बाल विकास, षिक्षा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
