
ब्यावरा/राजगढ़:–जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतू हर संभव प्रयास जारी हैं जिला पुलिस कप्तान द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को, वरिष्ठ अधिकारी इस ओर विशेष ध्यान देकर अपराधों के निराकरण बावत लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं जिसके चलते थाना ब्यावरा सिटी पुलिस टीम को एक सफलता प्राप्त हुई है, पुलिस टीम द्वारा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ब्यावरा श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में गुम बालिका को तलाश कर परिजनों को सुपुर्द किया है।
दिनांक 09/01/22 को थाना ब्यावरा सिटी में फरियादी पिता ने उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरी पत्नी जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है जो मेरी नाबालिक लडकी उम्र 4 वर्ष एवं दूसरी बालिका 6 माह को साथ लेकर दिनांक 08/01/22 को सुबह के समय टोस्ट लेने हेतु पास की दुकान पर गई हुई थी जो काफी समय तक वापस नही आई तो आसपास तलास किये जो नही मिली, फिर मैंने व मेरी सास रामकली द्वारा रिश्तेदार व संभावित स्थानों पर घूम फिरकर काफी तलास किये तो मेरी पत्नी ब्यावरा में छोटी बेटी के साथ मिल गई थी लेकिन बड़ी बेटी का कोई पता नहीं चला, मेरी पत्नी बड़ी बेटी के बारे में कोई जानकारी नहीं बता पा रही थी क्योंकि उसका मानसिक संतुलन ठीक नही है, बड़ी बेटी का कोई पता नही चला, मुझे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर ले गया होगा । फरियादी की रिपोर्ट पर थाने पर अपराध क्रमांक 16/2022 धारा 363 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया।
संपूर्ण मामले व घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान राजगढ़ द्वारा तत्काल थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी को टीम का गठन कर शीघ्र ही बालिका की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया, वहीं पुलिस टीम द्वारा नाबालिक बालिका की तलाश करना शुरू की, कस्बे के सीसीटीवी फुटेज देखे गये, पुलिस टीम बनाकर रवाना कीं गयीं, लोगों से हुलिये के आधार पर पूछताछ की गई । तलाश के दौरान ग्राम चेनपुरिया ग्राम बामलावे ग्राम टांडी के लोगों द्वारा बताया गया कि एक महिला गोद में एक बच्चे को लेकर आगे आगे जा रही थी के पीछे पीछे एक छोटी बच्ची को जाते हुए देखा था महिला आगे आगे चल रही थी पीछे बच्ची दूर तक छूट गई थी । आसपास के क्षेत्रों में लोगों को सूचना देने हेतु पाबंद किया गया दिनांक 09-10.01.2022 की रात्रि में डायल 100 पर इवेंट प्राप्त हुआ कि एक नाबालिग लड़की उम्र लगभग 4 साल की ग्राम खुरी के पास रोड पर घूम रही है । जिसका होलिया गुम हुई बच्ची जैसा है सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर द्वारा तत्काल टीम रवाना कर लड़की को सुरक्षित लेकर थाना आए बाद गुम बालिका के परिजनों को तलब किया गया जिन्होंने अब तो बच्ची को अपना होना पहचाना नाबालिक बालिका को परिजनों सुपुर्द किया गया । रास्ता भटक जाने से मां बेटी बिछड़ गए थे
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि. संध्या रघुवंशी, उनि. विष्णु मीणा, उप निरीक्षक लीलाशंकर भाटी एएसआई नाथूराम केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक बृजेश श्रीवास्तव, आरक्षक श्याम रघुवंशी आरक्षक 759 दिनेश किरार, आरक्षक 190 विक्रम, आरक्षक रिंकेश, आरक्षक आशीष, प्रधान आरक्षक विक्रम यादव, प्रधान आरक्षक संजय बाथम, महिला आरक्षक निहारिका, उप निरीक्षक आदित्य सोनी थाना प्रभारी देहात ब्यावरा, ए एस आई अरुण जाट, एएसआई शिवचरण यादव, प्रधान आरक्षक आशीष दुबे, प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह, आरक्षक परमेश्वर दास, आरक्षक गोवर्धन मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
