

*परेड की ली सलामी और मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन*
*11 विभागों ने निकाली आकर्षक चलित झांकियां*
*उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित प्रदान किए गए प्रशस्ति पत्र*
राजगढ़/ब्यावरा :– प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने 73 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2022 के अवसर पर स्थानीय स्टेडियम परिसर में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड की सलामी ली और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया।
आयोजित समारोह में प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उमंग एवं उत्साह के प्रतीक रंगीन गुब्बारे मुक्त आकाश में छोड़े गए। समारोह में पांच प्लाटूनों विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड एवं महिला पुलिस बल ने हर्ष फायर किए तथा आकर्षक मार्चपास्ट की प्रस्तुति दी तथा 11 विभिन्न विभागों जिला पंचायत, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, कृषि, सामान्य वन मण्डल, उद्यानिकी, शिक्षा, पशुपालन उद्योग विभाग, खाद्य विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर केन्द्रित आकर्षक चलित झांकिया प्रदर्शित की गई।
समारोह के अंत में मुख्य अतिथि डॉ. मोहन यादव ने गणतंत्र दिवस समारोह में अनुशासित एवं आकर्षक मार्चपास्ट की प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरूस्कार जिला पुलिस बल को, द्वितीय पुरूस्कार विशेष सशस्त्र बल को तथा तृतीय पुरूस्कार जिला पुलिस बल महिला को प्रदान किये इसी प्रकार विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित चलित झांकियों के प्रदर्षन पर स्कूल शिक्षा विभाग को प्रथम पुरूस्कार, कृषि विभाग को द्वितीय पुरूस्कार, तथा जिला पंचायत को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किए। आयोजित समारोह में शासकीय सेवकों एवं विभिन्न व्यक्तियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
समारोह में क्षेत्रीय सांसद रोडमल नागर, राजगढ़ विधायक बापूसिंह तंवर, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, प्रताप सिंह मण्डलोई, अमर सिंह यादव, दिलबर यादव, श्रीमति गायत्री जसवंत सिंह गुर्जर, कलेक्टर हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।
