राजगढ़/ब्यावरा:–चुनाव के समय ही नहीं बल्कि हर समय जनता के बीच रहे कार्यकर्ता शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाएं, जनता के दु:ख,दर्द मे सहयोगी रहे सभी जाति, समाज के लोगों को पार्टी को मुख्य धारा से जोडे उक्त बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जिले की खिलचीपुर विधानसभा के छापीहेड़ा मंडल के तहत ग्राम पीपल्याकलां बूथ केन्द्र क्रमांक -195 पर कही आगे कहा की उन्हें यह ज्ञात हो कि यह लाभ उन्हें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री द्वारा लागू योजनाओं से मिल रहा है मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि वह हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंच रहा है या नहीं, कोई हितग्राही इससे वंचित तो नहीं है, बूथ समिति का कार्य चुनाव के समय ही नहीं होना चाहिए साल भर हमें जनता की सेवा और शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है, हमें देखना होगा कि प्रधानमंत्री योजना के मकान गरीबों को राशन, लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ, वृद्धावस्था पेंशन किसान सम्मान एवं किसान कल्याण योजना का लाभ हितग्राहियों को मिला या नहीं इस अवसर पर सांसद रोडमल नागर, जिला भाजपाध्यक्ष दिलवर यादव, नरसिंहगढ़ विधायक राज्यवर्धन सिंह, पूर्व विधायक ह वारीलाल दांगी, जगदीश पंवार प्रभारी बूथ विगुप्ता, मण्डल प्रभारी बालचंद दांगी, सभी बूथ के अध्यक्ष, समिति एवं पार्टी प्रमुख उपस्थित रहे