
ब्यावरा . कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष संगठन पर्व के तहत आयोजित बेजीपी एमपी बूथ विस्तारक योजना अंतर्गत ब्यावरा मण्डल के नगर केन्द्र 4 के बूथ क्रमांक 76, 77 एवं 78 पर भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलवर यादव ने विस्तारक के रुप में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को विस्तारक के कार्य बताए.सरकार द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराए. योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाएं. केन्द्र संयोजक, पालक, केन्द्र विस्तारक, आईटी प्रमुख, व्यवस्थापक, बूथ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बूथ समिति के सदस्यों का पंजीकरण किया.
इस मौके पर पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे
