*एकल पॉलिसी खत्म कर सरकार ने जारी की नई आबकारी नीति*
ब्यावरा/राजगढ़:– प्रदेश में आबकारी दुकानों की नीलामी के संबंध में चली आ रही नीति को हटाकर अब नई आबकारी नीति लागू कर दी गई है वर्ष 2022- 23 मैं होने वाली शराब दुकानों की नीलामी को एकल समूह की बजाए अन्य समूह के आधार पर की जाएगी जिससे गरीब और छोटे वर्ग के ठेकेदारों को भी शराब दुकान को संचालित करने का मौका मिलेगा
राजगढ़ जिले में वर्ष 2021-22 में 157 दुकाने है जिसमें 14 दुकाने अंग्रेजी शराब व 143 देशी शराब है पूर्व मे सभी दुकानों को एकल समूह के द्वारा संचालित की जा रही थी मगर इस बार वर्ष 2022-23 मैं 157 दुकानों को 43 समूह मे बाँट दिया गया है
एक समूह को तीन से चार दुकानें निर्धारित की गई है प्रत्येक दुकान पर देशी व अंग्रेजी शराब का विक्रय किया जाएगा
नई आबकारी नीति के तहत छोटे वह मंझोले ठेकेदार जो बड़ी दुकानों का भार नहीं उठा पाते थे अब समूह के माध्यम से दुकानों का संचालन कर सकेंगे
राजगढ़ जिले में सरकार को एकल समूह के माध्यम से 157 दुकानों से 1,44,96,72,712 वार्षिक मूल्य प्राप्त होता था वही अब 43 समूह का आरक्षित मूल्य 1,76,48,25,515 कर दिया है समस्त शराब दुकाने कमपोजिट मदिरा दुकानें होंगी एक ही दुकान से देशी व अंग्रेजी शराब की बिक्री की जाएगी मदिरा दुकानों के टेंडर ऑनलाइन के माध्यम से संपादित होंगे प्रत्येक समूह का आवेदन शुल्क ₹30000 अनुमानित राशि जमा करनी होगी टेंडर 15/2/2022 को दोपहर 1:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे व 15/2/2022 को दोपहर 2:00 बजे टेंडर प्रपत्र खोले जाएंगे


