जिला आपूर्ति अधिकारी ने लगाए लेखापाल पर फर्जी बिल भुगतान के आरोप डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी ने कहा शिकायत झूठी है

राजगढ़/भोपाल :– जिले मे भ्रष्टाचार हो रहा है मगर नजर नहीं आता लेकिन जब विभागीय अधिकारी ही भ्रष्टाचार के मामले की जिला कलेक्टर को लिखित में शिकायत दर्ज कराएं तो भ्रष्टाचार होने को नकारा भी नहीं जा सकता है ऐसा ही एक मामला कलेक्टर राजगढ़ कार्यालय में चल रहा है जिला आपूर्ति अधिकारी सुरेश वर्मा ने खाद विभाग शाखा में पदस्थ लेखापाल पर एक फर्जी बिल के भुगतान के आरोप लगाए है जिसकी लिखित शिकायत कलेक्टर राजगढ़ को 14.1.2022 मे की गई जिसमे उल्लेख किया गया है
कि कोरोना काल मे इंडोर कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत राजगढ़ के मीटिंग हाल में दिनांक 24 दिसम्बर 2021 को किया गया था जिला पंचायत द्वारा उक्त मीटिंग हाल सहित समस्त व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध कराई गयी जिसका खर्चा शून्य था , मगर वीरेंद्र सिंह झाला लेखापाल द्वारा आयोजन का बिल 19 हजार 600 का दीपक टेंट राजगढ़ के नाम पर लगाकर दिनाँक 14.1.2022 को ट्रेजरी से भुगतान करवाया गया जबकि उक्त राशि के बजट हेतु तत्कालीन प्रभारी द्वारा दिनांक 23.06.2021 पत्र क्रमांक 955/ स्थापना/ राजगढ़ द्वारा शासन से मांग की गई थी जिसको शासन ने देने से मना कर दिया मगर वही भुगतान जिम्मेदार अधिकारियों के अनुमोदन के बिना ही नए बजट से कर दिया गया । प्रक्रिया गाजी चंगेज खान लेखा शाखा प्रभारी ने कम्प्यूटर पर आन लाइन बिल चढ़ाकर भुगतान की कार्यवाही की व श्रीमती नेहा साहू प्रभारी अधिकारी खाद्य विभाग ने उक्त बिल के भुगतान हेतु फाइल पर साइन कर इनके उनके डीडीओ लॉगिन से भुगतान किया जबकि शासन के निर्देशानुसार जिस मद और कार्य का बजट आता है उसी मद से भुगतान किया जाता है अन्य मद से बिल का भुगतान किया जाना अनियमितता कि श्रेणी में आता है शासन के निर्देशानुसार लिपिको की टेबल ट्रांसफर (शाखा परिवर्तन) 3 वर्ष में किया जाता है ताकि नए लेखापाल द्वारा चार्ज लेते समय पूर्व लेखापाल के द्वारा की गई त्रुटि अनियमितता की जांच हो सके। मगर उक्त लेखापाल बीते कई साल से इसी पद पर जमे हुए हैं बीते सप्ताह कलेक्टर द्वारा विभागीय कार्य की सुविधा की दृष्टि से वीरेंद्र सिंह झाला को पत्र क्रमांक 1587/3बिस्था/2022 दिनाँक 4.02.22 को खाद्य शाखा से माफी शाखा में पदस्थ कर दिया मगर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नेहा साहू एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी और ओआईसी खाद्य विभाग ने आज तक रिलीव नही किया है,,, कलेक्टर के आदेश को क्यों नहीं माना कारण समझ से परे है
जबकि उक्त शिकायती मामला प्रशासन से लेकर सी एम हेल्पलाइन की फाइलों में चल रहा है
*इनका कहना है*
शिकायत झूठी है मेरा कार्य प्रशासनिक स्तर पर सब जानते हैं जो भी कार्य किया जाता है वह कलेक्टर के अनुमोदन से किया जाता है जांच करवा ली जाये।
*श्रीमती नेहा साहू*
*डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी राजगढ़*

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा