जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न
राजगढ़/ब्यावरा:– आगामी उर्स और होली एवं रंग पंचमी के त्यौहार शांति और सद्भावना के साथ जिले की परंपरा अनुसार मनाएं यह बात जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी हर्ष दीक्षित ने शांति समिति की बैठक में सदस्यों से कही। इस अवसर पर दीपेन्द्र सिंह चौहान, मनोज हाड़ा, के.पी. पंवार, ऐहतेशान सिद्धिकी, राशिद जमील, आशिष नागर, अजय शर्मा, ब्रजमोहन सरावत, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ सुश्री जुही गर्ग सहित जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।
उन्होंने निर्देशित किया कि उर्स के दौरान सिंगल यूज की प्लास्टिक का उपयोग नही हों। साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा एवं विद्युत व्यवस्थाएं पुख्ता रहें। उन्होंने निर्देशित किया कि उर्स के दौरान लगने वाले झूलों का जन सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व परीक्षण एवं प्रमाणीकरण किया जाएं तथा सुरक्षा की दृष्टि से प्रबंधक आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करें।
इस अवसर पर उन्होंने विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत व्यवस्था के लिए उर्स, होली, रंगपंचमी और आने वाले अन्य त्यौहारों के पूर्व आवश्यक मरम्मत आदि का कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद राजगढ़ को स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर स्वच्छता व्यवस्थां में कमी नही रखने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर राजगढ़ विधायक श्री बापूसिंह तंवर सहित समिति सदस्यों द्वारा जिले की परंपरा, परस्पर प्रेम एवं भाई चारे के साथ सभी त्यौहारों को मनाए जाने की बात कही तथा आवश्यक सुझाव दिए।
