ब्यावरा के ग्राम तलावली और बागोरी को मिली सौगात
ब्यावरा/राजगढ़;– मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग नारायण सिंह पंवार ने शनिवार को ग्राम बागोरी एवं तलावली में लगभग 90 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले तीन सामुदायिक भवन एवं पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीते 22 वर्षों तथा केंद्र में पिछले 12 वर्षों में जितने विकास कार्य हुए हैं, उतने पहले कभी नहीं हुए। यह सब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन का परिणाम है।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर विकास की दिशा में कार्य कर रही है। प्रदेश में सड़क, पुल, भवन, जल संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आधारभूत संरचना के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में समान रूप से विकास हो रहा है साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार गरीब, किसान, महिला और युवाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, सिंचाई परियोजनाओं एवं ग्रामीण अधोसंरचना विकास योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन स्तर को सुदृढ़ किया जा रहा है।

