पंचायत मंत्री सिसौदिया ने पौधा रोपकर मनाया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का जन्मदिन, गीत गाकर दी बधाई
गुना/राजगढ़ :– प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 63 वां जन्मदिन अपने कार्यालय में पौधा रोप कर मनाया पंचायत मंत्री ने अपने कार्यालय पर अपने परिवार एवं कार्यालयीन स्टाफ के साथ सीएम शिवराज का जन्मदिन केक काटकर बनाया ।इस अवसर पर उन्होंने अपने अनूठे अंदाज में “बार बार दिन ये आए, तुम जियो हजारों साल” गीत गाकर मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाइयां दी। सीएम शिवराज ने मंत्री श्री सिसोदिया की इस सुरीली शुभकामना पर ट्विटर के माध्यम से धन्यवाद दिया है।
उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि “मध्य प्रदेश को निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रखने वाले ऊर्जावान मुख्यमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपके कुशल नेतृत्व में प्रदेश विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। ईश्वर आपको स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें, ऐसी मंगल कामना करता हूँ।
