राष्ट्रीय फसल बीमा वितरण मे अनियमितता के मामले मे समिति एवं सहकारी बैंक के तीन कर्मचारी निलंबित

 

राजगढ़/मप्र:–कलेक्टर एवं प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित हर्ष दीक्षित द्वारा समिति एवं सहकारी बैंक शाखा बोड़ा में खरीफ 2019 राष्ट्रीय फसल बीमा योजनान्तर्गत कालातीत सदस्यों द्वारा अनियमित तरीके से फसल बीमा योजनांतर्गत कृषकों से प्रीमियम वसूली की जाकर नियम विरूद्ध बीमा प्राप्त करने पर बैंक कर्मचारियों श्री मोहनसिंह परमार शाखा खुजनेर, श्री प्रेमसिंह हाड़ा शाखा बोड़ा तथा श्री वीरेन्द्र कुमार सुमन शाखा ब्यावरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबित मोहनसिंह परमार को शाखा ब्यावरा, प्रेमसिंह हाड़ा को शाखा पचोर तथा वीरेन्द्र कुमार सुमन का मुख्यालय शाखा कुरावर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उक्त तीनों को जीवन निर्वाह भत्ता के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के अलाउंस की पात्रता नहीं होगी। उन्होंने साथ ही सेवा सहकारी समिति मार्यादित बोड़ा के सहायक समिति प्रबंधक प्रेमसिंह राजपूत एवं कम्प्यूटर आपरेटर श्री शेलेन्द्रसिंह राजपूत को दोषी पाए जाने पर प्रशासनिक कार्यावाही करने हेतु उपायुक्त सहकारिता को निर्देशित भी किया है।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा