मुख्यमंत्री द्वारा वीडियों कान्फ्रेसिंग से की जिले के कामों की समीक्षा

Spread the love


राशन, काला बाजारी के विरूद्ध कार्यवाही में जिले को मिला
प्रदेश में दूसरा स्थान
राजगढ़
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलों के कामों की मासिक समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा निर्देष दिए गए कि आमजन को स्वच्छ, पारदर्षी और उत्तरदायी सुशासन देना कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण एवं राशन, खाद्यान्न के माफिया के विरूद्ध कार्यवाही की समीक्षा के दौरान निर्देष दिए कि गरीब का राषन एक निष्चित तारीख पर उनके घर पहुचे यह सुनिष्चित किया जाए। राशन की काला बाजारी और गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। समीक्षा के दौरान राशन खाद्यान की काला बाजारी सम्बन्धी अपराधों पर माह फरवरी में की गई। कार्यवाही के आधार पर राजगढ़ जिले को प्रदेश में बुरहानपुर के बाद दूसरा स्थान मिला। राजगढ़ में बड़ी कीमत का राशन गड़बड़ी करने वाले माफिया के विरूद्ध कार्यवाही की है।
मुख्यमंत्री द्वारा भू माफिया, शराब माफिया, रेत माफिया आदि के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होने कहा कि किसी बे गुनाह आदमी पर कार्यवाही न हो यह ध्यान रखा जाए। वीडियों कान्फ्रेसिंग के दौरान कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री केदार सिंह, ए.डी.एम. श्री कमल चन्द्र नागर तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

राजगढ़ ब्यावरा