विधायक की शिकायत पर विद्युत मंडल के तीन अधिकारी निलम्बित

विधायक की शिकायत पर विद्युत मंडल के तीन अधिकारी निलम्बित

Spread the love

*उप महाप्रबंधक , सहायक यंत्री व कनिष्ठ यंत्री पर गिरी गाज*

ब्यावरा/राजगढ़ :– विद्युत मंडल के कारनामों से आम जनता लंबे समय से परेशान थी जनता के वाजिब काम भी समय पर नहीं हो पा रहे थे इसके अलावा मंडल में भ्रष्टाचार भी चरम पर था I इसी का संज्ञान लेते हुए क्षेत्र के विधायक रामचंद्र दांगी ने विद्युत मंडल के एमडी गणेश शंकर मिश्रा से भोपाल में मय सबूत के साथ मिले व ब्यावरा के तीन अधिकारियों की शिकायत की I उन्होंने श्री मिश्रा को बताया कि अधिकारियों द्वारा जनता के काम नहीं किए जा रहे हैं और छोटे-छोटे कामों के लिए रिश्वत ली जा रही है I इस पर एमडी मिश्रा ने तुरंत एक टीम का गठन किया जो कि सोमवार शाम को ब्यावरा पहुंची I टीम ने जांच प्रारंभ की और मंगलवार को टीम द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपी गई I इसके आधार पर ब्यावरा के डीई कमल कांत सिंह एई उमेश विश्वकर्मा और जेई एम के मिश्रा को निलंबित कर दिया गयI श्री दांगी ने बताया अधिकारियों द्वारा विद्युत ठेकेदारों से वाजिब काम के लिए भी रिश्वत ली जा रही थी I रिश्वत लेने के लिए नया तरीका इजाद किया गया था I अधिकारीगण फोन पे से राशि ले रहे थे व रिश्वत नगद के रूप में भी ली जा रही थी I यह सिलसिला लंबे समय से जारी था I इन अधिकारियों की कार्यप्रणाली से ठेकेदारों के साथ-साथ आमजन भी परेशान थे I किसानों व आम जनों पर जबरन झूठे मुकदमे कायम किए जा रहे थे, व गरीबों को अनाप-शनाप बिल देकर उनके कनेक्शन काटे जा रहे थे और वसूली की आड़ में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा था I इसके पूर्व अधिकारियों को कार्यप्रणाली सुधारने की चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन उन्होंने रिश्वत लेना जारी रखा I विधायक श्री दांगी का कहना था कि विद्युत विभाग आम आदमी के जीवन से जुड़ा हुआ विभाग है और इसकी कार्यप्रणाली का असर सभी पर होता हैI ऐसे में अगर यह लोग आम लोगों से इस तरह वसूली करेंगे तो निश्चित ही गलत असर पड़ेगा I उनका कहाना था कि तीनों अधिकारियों के निलंबन के ऑर्डर हो चुके हैं और इनकी जांच भी होगी I श्री दांगी ने यह भी बताया हमारी लड़ाई जनता के लिए और भ्रष्टाचार के विरुद्ध है, और हम किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे I आगे भी अधिकारी/ कर्मचारी जनता की आवाज सुने और लोगों के कार्य पूरी ईमानदारी से करें I अन्यथा मुझे जनता की भलाई के लिए सख्त से सख्त कार्यवाही करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

राजगढ़ ब्यावरा