*राजगढ़/ब्यावरा*:– कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित 25 मार्च, 2022 को दो अलग-अलग सत्रों में ब्यावरा विकासखंड में विकासखण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय एवं ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए सरपंचों की आयोजित बैठक में शामिल होंगे।
बैठक में जल जीवन मिशन की प्रगति से संबंधित चर्चा, जल संसाधन विभाग से संबंधित चर्चा, पीएचई विभाग-पेयजल उपलब्धता से संबंधित चर्चा, सिचाई विभाग से संबंधित चर्चा, कृषि विभाग की योजना की समीक्षा, फसल उपार्जन से संबंधित चर्चा, खाद्य विभाग-सार्वजनिक वितरण प्रणाली की चचा, फसल उपार्जन केन्द्रों से संबंधित चर्चा, राष्ट्रीय खाद्य आपूर्ति निगम से संबंधित चर्चा, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की चर्चा, विशेष रूप से वैक्सीनेशन की चर्चा, पशुपालन विभाग-गौशालाओं से संबधित चर्चा, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना से संबधित चर्चा, पीडब्यूडी विभाग से संबंधित चर्चा, बिजली विभाग से संबंधित चर्चा, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संबंध में चर्चा, महिला बाल विकास विभाग से संबधित चर्चा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग-मनरेगा प्रधानमंत्री आवास योजना एसबीएम आदि से संबधित चर्चा, राजस्व विभाग से संबधित चर्चा तथा कृषि उपज मंडी सं संबंधित चर्चा कर समस्या का समाधान किया जाएगा।

