*राजगढ़/ब्यावरा :* आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों के मनोरंजन एवं खेल-खेल में शिक्षा के लिए उपलब्ध सामग्रियां केन्द्र में आए बच्चों को अनिवार्य रूप से खेलने के लिए दी जाएं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं उक्त सामग्रियां टूट-फूट के डर से अलमारियों में बंद नही रखें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने समय-सीमा बैठक में नीति आयोग के घटकों पर फीड् बैक लेने के दौरान अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के उपरांत जानकारी देने पर दिए।
उन्होंने महिला बाल विकास अधिकारी को आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों को खिलौने उपलब्ध कराने हेतु ‘‘टॉय बैंक‘‘ बनाने तथा ऐसे अभिभावकों जिनके बच्चे बड़े हो गए है और उनके खिलौने उपयोग में नही आ रहे है तो अच्छी स्थिति में है और वे उसे दान में देना चाहते हो अथवा अन्य ऐसे व्यक्ति जो नए खिलौने दान में देना चाहे उनसे प्राप्त कर आंगनवाड़ी केन्द्रो को उपलब्ध कराने निर्देषित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए खिलौने कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपने नजदीकी एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय अथवा जिला महिला बाल विकास कार्यालय में प्रदान कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे टॉप फाईफ अधिकारियों को जिन्होंने नीति आयोग के घटकों पर क्षेत्रीय भ्रमण कर सर्वाधिक फीड बैक दिया, को प्रशंसा पत्र दिए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान बंद पाए गए विद्यालयों के प्राचार्यो एवं षिक्षकों के विरूद्ध भी अप्रसन्नता व्यक्त की तथा एक-एक वेतन वृद्धि रोके जाने हेतु स्पष्टीकरण जारी करने तथा ऐसे अधिकारी जिन्होंने निरीक्षण नही किए है को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देशित किया।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में ए.एन.एम. के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की ड्यूटी नही लगाने तथा ग्रामीण अंचल में ऐसे स्वास्थ्य केन्द्र जहां चिकित्सक पदस्थ नही है, वहां सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और पास के शासकीय स्वास्थ्य के चिकित्सक की सेवाएं सप्ताह में 2-3 दिवस दिए जाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उन्होंने जल जीवन मिषन की भूमिगत पेयजल प्रदाय पाईप लाईनें जल निगम द्वारा अपनी पाईप लाईन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त करने एवं उसकी जानकार भी नही भी देने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने और पेयजल प्रदाय पाईप लाईनों की मरम्मत में विलंब नही करनें, सिरपोई आंगनवाड़ी केन्द्र को आवंटित भूमि से अतिक्रमण हटाने, तालाबों के गहरीकरण के लिए जिले के बड़े तलाबों का चिन्हांकन करने तथा ऐसे शासकीय विद्यालय जिनमें विद्युत कनेक्षन नही है उनमें विद्युत कनेक्षन लेने हेतु आवेदन कर विद्युत कनेक्षन कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

