16 हजार का मशरूका जप्त कर अन्य दो साथियों को भी गिरफ्तार करने में पाई सफलता*
*ब्यावरा/राजगढ़:* जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस प्रशासन का तंत्र कमजोर होता नजर आ रहा है मुखबिरों की सूचना पर अवैध धंधों मैं लिप्त व्यक्तियों को पकड़ा जा रहा है जबकि ब्यावरा मे माता मंड क्षेत्र मैं अवैध धंधे का कारोबार खुलेआम हो रहा है गांजा अफीम शराब सट्टा जुआ भरपूर तरीके से फल फूल रहा है इसकी जानकारी प्रशासन को होने के बावजूद मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करती है बड़े आश्चर्य की बात है
बताया गया है की थाना प्रभारी ब्यावरा(शहर) निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर द्वारा मुखबिर लगाये गये हैं सूचना मिलने के बाद तस्दीक की जाती है फिर कार्रवाई करती है आज जारी प्रेस नोट में बताया कि एक व्यक्ति नर्सिंहगढ़ से गांजा लेकर बस में बैठकर ब्यावरा आ रहा है जो ब्यावरा बस स्टैंड पर उतरकर अपने घर मातामंड मोहल्ला ब्यावरा जायेगा सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम द्वारा मातामंड मोहल्ला पहुँचकर पानी की टँकी की आड़ में बैठकर इंतजार किया जो थोड़ी देर बाद मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक ब्यक्ति आया जिसे लाईट के उजाले में घेराबंदी कर पकड़ा। जिसने अपना नाम कालू भाई पठान उम्र 40 बर्ष निवासी मातामंड मोहल्ला ब्यावरा का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 16,000 रूपये का मौके पर जप्त किया गया एवं आरोपी कालू पठान को गिरफ्तार किया गया । अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध के बारे में पूछताछ पर बताया कि सुगन बाई कुशवाह निवासी नर्सिंहगढ़ एवं फूलसिंह दांगी निवासी बापचा से खरीदकर लाना बताया । बाद पुलिस टीम को उक्त दोनों आरोपियों की तलाश में रवाना किया गया जो टीम द्वारा दोनों आरोपियों सुगन बाई कुशवाह व फूलसिंह दाँगी को भी गिरफ्तार किया गया है। बाद आरोपियों के विरूद्ध थाना ब्यावरा (शहर) में अपराध क्रमांक 189/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर व उनकी टीम उनि. कोमल वर्मा गुप्ता, उनि. एल.एस. भाटी, प्रआर. 649 नरेंद्र सिंह परमार, आर. 850 वीरेंद्र कुशवाह, आर. 656 संदीप दांतरे, आर. 940 योगेंद्र सिंह राजपूत, आर. 454 रामदीन धाकड़, म.आर. 239 कविता रघुवंशी का अहम योगदान रहा ।

