मऊ मे खेल के मैदान को लेकर खिलाड़ी और सोसाइटी की टीम आमने सामने भिंडी एसडीएम ने खिलाड़ियों के पक्ष में सुनाया फैसला*

मऊ मे खेल के मैदान को लेकर खिलाड़ी और सोसाइटी की टीम आमने सामने भिंडी एसडीएम ने खिलाड़ियों के पक्ष में सुनाया फैसला*

 

*ब्यावरा/राजगढ़:* सुठालिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मऊ में खेल मैदान को समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी केंद्र बनाए जाने के विरोध में हंगामा हो गया सोसायटी प्रबंधन और खिलाड़ी दोनो पक्ष के लोग टीम को लेकर आमने-सामने आ गए। हंगामा इतना बढ़ गया कि मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को आकर मामले को सुलझाना पड़ा। दरअसल गांव में युवाओं के क्रिकेट खेलने के लिए बनाए गए खेल मैदान को सोसाइटी प्रबंधन द्वारा गेंहू खरीदी का केंद्र बना लिया गया था जिसका विरोध गांव के युवाओं ने किया। लेकिन सोसाइटी के सेकेट्री मैदान छोड़ने को तैयार नहीं और खिलाड़ी भी पीछे हटने को तैयार नहीं,,,?खिलाड़ी आक्रोश में आ गए और खेल मैदान के गेट पर धरने पर बैठ गए। विवाद की स्थिति को देखते हुए एसडीएम संजय उपाध्याय ने तहसीलदार, सुठालिया थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों को मामला सुलझाने के लिए भेजा व दोनों पक्षों को समझाया और आपसी सहमति से प्रशासनिक अधिकारी ने फैसला सुनाया की समर्थन मूल्य की खरीदी मैदान के बाहर की जाए कुछ हिस्से में गेहूं रखने और कांटा लगाने की अनुमति खिलाड़ियों के द्वारा दी गई। खेल मैदान खिलाड़ियों के खेलने के उपयोग में ही आएगा और गेहूं के ट्रैक्टर ट्राली मैदान की बाउंड्री वाल के बाहर खड़े किए जाएंगे।
*इनका कहना है*
खिलाड़ियों ने पूर्व में आवेदन दिया था। जिसको संबंधित विभाग को फॉरवर्ड कर दिया गया था। आज के घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर मौके पर तहसीलदार को भेजा गया था और आपसी सहमति बनने के बाद मामले को शांत करा दिया गया। खेल मैदान पर अनावश्यक कब्जा नहीं होगा।
*संजय उपाध्याय, एसडीएम ब्यावरा*

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा