*भाजपा के स्थापना दिवस पर राजगढ़ में हुआ कार्यक्रम*
*ब्यावरा/राजगढ़* जिस प्रकार हम अपने परिजन, किसी खास का जन्मोत्सव घूमधाम, खुशी के साथ मनाते है, ठीक उसी प्रकार अपनी पार्टी का स्थापन दिवस भी मनाए.उक्त बात जिला भाजपा जिलाध्यक्ष दिलवर यादव ने राजगढ़ स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से परिवार में जन्म दिन मनाते समय उत्साह होता है ठीक वैसा ही उत्साह पार्टी के स्थापना दिवस में होना चाहिए. भाजपाने प्रत्येक बूथ पर स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है. जिला, मंडल, बूथ स्तर पर स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर पार्टी का ध्वज फहराया. इस मौके पर जिला कार्यालय से शिवाजी प्रतिमा तक कार्यकर्ताओं ने ध्वज लेकर रैली निकाली. संचालन जगदीश पंवार ने किया. 6 से 14 अप्रैल तक होंगे आयोजन प्रत्येक कार्यकर्ता विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का ध्वज फहराएगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम जिम्मेदार पार्टी के कार्यकर्ता है. पार्टी हमारी मां है. भाजपा के स्थापना दिवस पर 6 से 14 अप्रैल तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिनमें मंडल स्तर पर सेवा कार्य तालाब की सफाई, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, व्यापक स्तर पर टीकाकरण शिविर, महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर, पोषण अभियान आदि के आयोजन किए जाना है. इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, हजारीलाल दांगी, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि जसवंत गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, दीपेन्द्र चौहान, जिला एवं मोर्चा पदाधिकारी, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए.

