कोविड-19 के दौरान प्रदाय दवाईयां, दान प्राप्त सामग्रियों, उपकरण आदि का होगा भौतिक सत्यापन एवं जांच

कोविड-19 के दौरान प्रदाय दवाईयां, दान प्राप्त सामग्रियों, उपकरण आदि का होगा भौतिक सत्यापन एवं जांच

 

*राजगढ़:* जिले में कोविड-19 के दौरान विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारियों एवं सिविल अस्पतालों में दान में प्राप्त एवं जिला अस्पताल से प्रदाय सामग्रियों का भौतिक सत्यापन एवं जांच की जाएगी। कलेक्टर की हर्ष दीक्षित द्वारा इस उद्देश्य से तीन दिवस में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व), समस्त तहसीलदार एवं समस्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी को दिए गए हैं।
जारी निर्देशों में उन्होंने कहा है कि पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में ब्लाक मेडीकल ऑफिसर एवं सिविल अस्पतालों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजगढ़ से 01 अप्रैल, 2020 से 31 जनवरी, 2022 तक प्रदाय दवाईया, कोविड-19 के दौरान दान में प्राप्त सामग्री, उपकरण आदि के भौतिक सत्यापन एवं स्टॉक पंजी आदि की जांच एवं उनके व्दारा क्रय की गई समस्त सामग्रियों तथा दवाईयों के बिलों के भुगतान की जांच संबंधी कार्य संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक सप्ताह में पूर्ण कर जांच प्रतिवेदन चाहा गया था जो अप्राप्त है।
उन्होंने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व), समस्त तहसीलदार एवं समस्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनपद पंचायत को उल्लेखित जांच की जाकर तीन दिवस में जांच प्रतिवेदन स्पष्ट अभिमत सहित भिजवाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा