ब्यावरा सिविल अस्पताल मे स्वास्थ्य मेले का आयोजन सांसद एवं विधायक ने बनवाई हेल्थ आईडी, 50 व्यक्तियों के बने आयुष्मान कार्ड*

ब्यावरा सिविल अस्पताल मे स्वास्थ्य मेले का आयोजन सांसद एवं विधायक ने बनवाई हेल्थ आईडी, 50 व्यक्तियों के बने आयुष्मान कार्ड*

 

*राजगढ़/ब्यावरा:–* जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन सिविल अस्पताल ब्यावरा में किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर ने सभी लोगों से आग्रह किया कि स्वास्थ्य मेले में मिलने वाली सुविधाओं का अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचे। सांसद श्री नागर ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को उन्नत किया जाएगा एवं सभी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र दांगी ने की।
विकास खंड स्तरीय मेले में जिले से पधारे विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का उपचार किया गया। खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में लगभग 50 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। साथ ही आने वाले विभिन्न लोगों की डिजिटल हेल्थ आईडी भी बनाई गई। मेले में उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद श्री नागर एवं विधायक श्री दांगी ने भी अपनी-अपनी स्वयं की हेल्थ आईडी बनवाई। सांसद श्री नागर द्वारा जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन, टेलीमेडिसिन ओर हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर की क्रियाशीलता की तारीफ की तथा सिविल अस्पताल ब्यावरा में पेवर ब्लॉक एक माह में लगाने की घोषणा की स्वास्थ्य मेले का राज्य स्तर से पधारे अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। *टेलीमेडिसिन में उत्कृष्ट कार्य हेतु*
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रवण कुमार एवं ओम चोधरी का सम्मान किया गया। स्वास्थ्य मेले में दिलबर यादव, जसवंत गुर्जर, पूर्व विधायक नारायण सिंह पवार, पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अखिलेश जोशी, गोपाल बादशाह, जगदीश पंवार, राम नारायण दांगी,अमित शर्मा सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल, डॉ. आर. कटारिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यदु, तहसीलदार ब्यावरा महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ एस.सी. अहिरवार, डॉ शरद साहू डॉ राकेश गुप्ता सहित स्थानीय चिकित्सक जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेंद्र सोलंकी, जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर सुनील वर्मा, जिला अनुश्रवण अधिकारी आनंद भारद्वाज, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल.पी.भकोरिया, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. पटेल, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एस.के. मित्तल सहित विकास खंड के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री चंदन अग्रवाल द्वारा किया गया।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा