बरखेड़ी महाराजा के सुपोत्र के विवाह समारोह में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह,वर-वधु को दिया आशीर्वाद*

बरखेड़ी महाराजा के सुपोत्र के विवाह समारोह में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह,वर-वधु को दिया आशीर्वाद*

Spread the love

ब्यावरा/राजगढ़:– बरखेड़ी महाराजा, राघौगढ़ (हाल मुकाम ब्यावरा) के कुंवर हितेंद्र सिंह खींची प्रबंधक के पुत्र भंवर रोहित सिंह एवं ठाकुर प्रह्लाद सिंह जी सौलंकी की सुपुत्री गुंजन कंवर के विवाह समारोह बारात में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शामिल होकर आशीर्वाद दिया। विवाह समारोह भोपाल के प्रधान मंडपम मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ। बरखेड़ी महाराजा के पास राघौगढ़ रियासत की जागीरदारी रही ।

भोपाल