*माँ तुझे प्रणाम कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की 4 लाड़ली लक्ष्मी बालिकायें अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का करेंगी भ्रमण*

*माँ तुझे प्रणाम कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की 4 लाड़ली लक्ष्मी बालिकायें अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का करेंगी भ्रमण*

Spread the love

 

राजगढ़/ब्यावरा:–मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के दौरान आगामी 2 से 11 मई, 2022 तक माँ तुझे प्रणाम कार्यक्रम के अंतर्गत 2 मई, 2022 को प्रदेश की 200 लाड़ली बालिकाओं को पंजाब राज्य के अमृतसर के वाघा-हुसैनीवाला के भ्रमण कार्यक्रम के लिये भेजा जा रहा है। कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित के मार्गदर्शन ने माँ तुझे प्रणाम कार्यक्रम अंतर्गत राजगढ़ जिले से 04 बालिकाओ को अंतर्राष्ट्रीय सीमा का भ्रमण करने रवाना किया गया। उन्होंने उक्त चारों बालिकाओं को आज प्रातः 10ः00 बजे पुष्प गुच्छ देकर-तिलक लगाकर भोपाल के लिए रवाना किया ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती सुनीता यादव ने बताया कि माँ तुझे प्रणाम कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के ग्राम आम्बा की कुमारी आशा पिता श्री सर्जन सिंह व ग्राम जलालपुर की कुमारी अंजली पिता श्री दिनेश और ग्राम राजपुरा की पूजा पिता श्री मोहन सिंह, मोनिका पिता हिंदू सिंह का तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया और हरी झंडी दिखाकर वाघा-हुसैनीवाला अमृतसर (पंजाब) की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के भ्रमण के लिए रवाना किया गया। भ्रमण के दौरान जिले की बेटियां देश की सीमा की सुरक्षा की जानकारी लेंगी। जिससे उनमें देश सेवा की भावना भी जागृत होगी।

राजगढ़ ब्यावरा