
राजगढ़/ब्यावरा:- राजगढ थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों उदभव नगर निवासी अभिषेक व्यास के घर कुछ अज्ञात चोरों ने 20 एवं 21 अप्रैल की दरमियानी रात उदभव नगर राजगढ पहॅुचे । व्यास की फैमली गहरी नींद में थे एवं कूलर चल रहा था व्यास के मकान की पीछे की खिडकी खुली हुई थी खिडकी के सहारे एक व्यक्ति घर के अन्दर घुसा उसने घर के अन्दर का दरवाजा खोल दिया और जिन कमरों में व्यास फैमली सोई हुई थी उन कमरों में बाहर से हैण्ड ड्राफ लगाकर बंद कर दिये और अलमारी का लॉक तोडने का प्रयास किया अलमारी का लॉक नहीं टूटी तो अलमारी को उठाकर उदभव नगर के नाले में ले गये और अलमारी का लॉक तोडकर सोने चॉदी के जेबरात एवं नगदी करीब 2,50,000 रूपये का सामान चोरी कर ले गये व अलमारी को नाले में फेंक गये।
रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम उदभव नगर पहॅुची वहाँ व्यास के मकान का दरवाजा खुला हुआ था कमरों के बाहर से फाटक लगे हुए थे पुलिस ने फाटक खोलकर व्यास फैमली को उठाया, प्रथमः दृष्ट्या नकबजनी की घटना होने पर पुलिस टीम ने तत्काल थाना प्रभारी एवं जिले के अधिकारियों समेत जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित किया व कोतवाली राजगढ में अज्ञात आरोपी गणों, के विरुद्ध अपराध क्रमांक 239/2022 धारा 457, 380 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
जिले के पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा (भापुसे) द्वारा मामले में तत्परता से संज्ञान लेकर रात्रि में ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया व टीम प्रभारी उप निरीक्षक उमेश यादव थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक-02 सउनि-02 प्र.आर.-05 आर.-08 लोग और शामिल किए गए जिसमें साइबर तकनीकी सहायता से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों एवं जिले के सूचना संकलन कर्मियों को भी शामिल किया गया टीम दवारा गंभीरता से मामले में जांच प्रारंभ की गई “ऑपरेशन राजगढ़ आई” के दौरान जन सामान्य द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया वही मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त घटना को राजस्थान के मौंगियाबे एवं फतेहपुर जिला गुना के शातिर चोर गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया है मुखबिर सूचना पर घटना के मुख्य आरोपी जगदीश उर्फ जग्गा भील निवासी फतेहपुर के घर तीन तरफ से दविश दी गई । पुलिस को देखकर 3 व्यक्ति जंगल तरफ भागे मगर
पुलिस टीम ने 3 तीनो व्यक्तियों को पकड लिया जिनके नाम राजाराम उर्फ राजेश भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम मौंगियाबे, थाना दांगीपुरा, जिला झालावाड, राजस्थान 2-पप्पू भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम मौंगियाबे, थाना दांगीपुरा, जिला झालावाड, राजस्थान 3-भाईसाहब भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुसुमपुरा थाना मृगवास जिला गुना को पकडा ।
घटना के संबंध में सख्ती के साथ पूछताछ करने पर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया ।
उक्त घटना का पर्दाफाश करने में उप निरीक्षक उमेश यादव थाना प्रभारी थाना राजगढ, उप निरीक्षक अनिल राहोरिया, उप निरीक्षक मोनिका राय, सउनि कार्य समीर खॉन, सउनि कार्य हरिपुरी गोस्वामी, प्र.आर. 240 दिनेश महावर, प्र.आर.कार्य 296 दिनेश गुर्जर, प्र.आर.कार्य 539 शादाब खॉन, प्र.आर.कार्य 414 बनेसिंह यादव, प्र.आर. 169 अरूण तिवारी, प्र.आर. कार्य 501 चन्द्रभानसिंह, आर.164 मानसिंह, आर. 243 शक्तिसिंह, आर.637 राकेश मण्डैला, आर. 377 नवीन जाट, आर. 451 खेमेन्द्रसिंह, आर. 520 ललित तोमर, आर.576 धनश्याम, आर. 218 नरेन्द्र सैनी, आर. 355 वीरेन्द्र यादव आर. 732 विक्रम धाकड आर. 732 पंकज शर्मा म.आर. 1008 रक्षा चौहान आर. 907 निधि तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

