
समीक्षा बैठक में
कलेक्टर की चेतावनी
राजगढ़
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने लम्बित पत्रों की समीक्षा बैठक में लम्बित पत्रां के निराकरण में विलम्ब पर गहन नाराजगी प्रकट करते हुए सभी एस.डी.एम., तहसीलदार, नायब तहसीलदार व जनपद सी.ई.ओ. सहित सभी अधिकारियों को चेतावनी दी है कि जिले से भेजे गए समय सीमा में निराकरण के पत्रों में लापरवाही बर्दाषत नही की जाएगी। अधिकारियों के गोपनीय प्रतिवेदन में इसकी प्रविष्टि की जाएगी। उन्होने कहा कि समय रहते सक्रियता से काम कर सभी लम्बित पत्रों, जनसुनवाई, सी.एम हेल्पलाईन आदि से सम्बन्धित पत्रों का निराकरण करें।
टी.एल. बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री केदार सिंह, ए.डी.एम. श्री कमल चन्द्र नागर, संयुक्त कलेक्टर श्री रामाधार सिंह अग्निवंषी, श्री प्रताप सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रोषनी वर्धमान आदि उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देष दिए कि विभाग सी.एम. हेल्पलाईन से सम्बन्धित षिकायतों का निराकरण षिकायत कर्ता की संतुष्टि के साथ करें। केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक तथा अन्य अधिकारियों द्वारा षिकायतां को फोर्थ क्लोज करने पर कलेक्टर ने निर्देष दिए कि षिकायत कर्ता से बात कर संतुष्टि पूर्वक षिकायत का निराकरण करें। कलेक्टर ने सभी एस.डी.एम. तहसीलदारों को निर्देष दिए कि राजस्व विभाग में पत्रकचार से बात कर आवेदनों का निराकरण करें।
कलेक्टर ने मलावर अस्पताल के संबंध में एस.डी.एम. ब्यावरा से जानकारी ली। उन्होने कहा कि एस.डी.एम. स्वयं देखे कि मलावर अस्पताल में लोगो को क्या दिक्कत है। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को निर्देष दिए कि गरीबी रेखा के कार्ड बनाते समय यह देखे कि आवेदक वास्तव में गरीब है तो उसका कार्ड जरूर बनाएं। उन्होने यह भी कहा कि जो गरीबी रेखा की पात्रता में नही है और उनको गरीबी रेखा का कार्ड जारी हुआ है। उन्हे निरस्त कर दें।
कलेक्टर ने गेहूँ उपार्जन में रकबे का सत्यापन में तेजी लाने के निर्देष दिए। उन्होने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी ध्यान दें, कि बिना सत्यापन के कोई पंजीयन न रहे। सत्यापन लम्बित न रखे यदि किसान का उतना रकबा नही है तो उतने भाग को छोड़कर शेष रकबा सत्यापन करें। कलेक्टर द्वारा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा कर जरूरी निर्देष दिए।
