
राजगढ़/ब्यावरा :– जिले में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करना, स्थानों-सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन तथा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन आज सोमवार 30 मई, 2022 को प्रातः 10ः30 बजे किया गया और इसके साथ ही त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 अंतर्गत नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने प्रक्रिया प्रारंभ हुई।
घोषित कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि सोमवार 06 जून, 2022 प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक, नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा जांच मंगलवार 07 जून, 2022 को प्रातः 10ः30 बजे से, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि शुक्रवार 10 जून, 2022 अपरान्ह 03ः00 बजे तक, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का अवंटन शुक्रवार 10 जून, 2022 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद, मतदान यदि आवश्यक हो प्रथम चरण में 25 जून, 2022 को, द्वितीय चरण में 01 जूलाई, 2022 को तथा तृतीय चरण में 08 जुलाई, 2022 को प्रातः 07ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक, मतगणना सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना तीन चरणों में होगी। प्रथम चरण में 25 जून, 2022, द्वितीय चरण में 01 जूलाई, 2022 तथा तृतीय चरण में 08 जुलाई, 2022 मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात की जाएगी।

