आरएसएस के प्रशिक्षण वर्ग का नगर में निकला पथ संचलन, जगह-जगह हुआ स्वागत

आरएसएस के प्रशिक्षण वर्ग का नगर में निकला पथ संचलन, जगह-जगह हुआ स्वागत

ब्यावरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 20 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग में शनिवार की शाम को गुणवत्ता संचलन निकाला गया। यह संचलन वर्ग स्थल सरस्वती शिशु मंदिर से होता हुआ नगर के विभिन्न मार्गो से रेलवे तिराहा बायपास पहुंचा। जहां पथ संचलन का समापन हुआ। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू हुआ गुणवत्ता संचलन नगर के ढकोरा रोड, सुठालिया बायपास, सुठालिया बाईपास रोड, बस स्टैंड, रेलवे तिराहा, रेलवे तिराहा बाईपास श्रीराम मंदिर पहुंचा। जहां सभी स्वयंसेवकों को गुरु तेग बहादुर जी की कहानी सुनाई गई। इसके बाद संचलन का समापन किया गया। गौरतलब है कि स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 20 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष चल रहा है। जहां शिक्षार्थियों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
संचलन का जगह जगह हुआ स्वागत-
संचलन में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कदमताल मिलाते हुए किस प्रकार से चला जाता है। यह भी प्रशिक्षण में स्वयंसेवकों को सिखाया जा रहा है। नगर में निकाला गया यहां गुणवत्ता संचलन उसी का प्रदर्शन था। इस संचलन में सभी शिक्षार्थी शामिल हुए और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कदमताल मिलाते हुए संचलन में निकले। नगर के विभिन्न मार्गों से निकले संचलन का नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। संचलन करीब 4 किलोमीटर की दूरी तय करता हुआ पूर्ण गुणवत्ता के साथ निकला।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा