
राजगढ़/मप्र:–कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष दीक्षित द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 म.प्र पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 20 के अंतर्गत अधिकारियों को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) एवं अधिकारियों का सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) को नियुक्त किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर निर्वाचन क्षेत्र के संचालन हेतु पूर्ण रूप उत्तरदायी रहेंगे।
इस आशय के जारी आदेशानुसार जिला पंचायत राजगढ़ हेतु रिटर्निंग ऑफिसर कलेक्टर हर्ष दीक्षित तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अपर कलेक्टर कमलचन्द्र नागर नियुक्त किए गए है। यह नवीन कलेक्ट्रेट भवन में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।
इसी प्रकार जनपद पंचायत राजगढ़ हेतु रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ श्रीमती जूही गर्ग तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नायब तहसीलदार खुजनेर सुश्री रिया जैन नियुक्त किए गए है। यह अनुविभागीय कार्यालय राजगढ़ में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जनपद पंचायत ब्यावरा हेतु रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यावरा संजय उपाध्याय तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नायब तहसीलदार मलावर प्रताप सिंह अजनार नियुक्त किए गए है। यह न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यावरा में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ हेतु रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़ अमन वैष्णव तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नायब तहसीलदार बोड़ा अरविन्द दिवाकर नियुक्त किए गए है। यह अनुविभागीय कार्यालय नरसिंहगढ़ में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जनपद पंचायत सारंगपुर हेतु रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगपुर राकेश मोहन त्रिपाठी तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नायब तहसीलदार तलेन सौरभ शर्मा नियुक्त किए गए है। अनुविभागीय कार्यालय सारंगपुर में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जनपद पंचायत खिलचीपुर हेतु रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिलचीपुर सुश्री पल्लवी वैद्य तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नायब तहसीलदार भोजपुर सुश्री अनाग्रिका कनौजिया नियुक्त किए गए है। यह अनुविभागीय कार्यालय खिलचीपुर में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जनपद पंचायत जीरापुर हेतु रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार जीरापुर ए.आर. चिरामन तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नायब तहसीलदार टप्पा माचलपुर नवीन चन्द्र कुम्भकार नियुक्त किए गए है। यह तहसील कार्यालय जीरापुर में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे।

