ब्यावरा:–कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हर्ष दीक्षित ने निर्देशित किया है कि राजस्व अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्र क्षेत्रों का संयुक्त भ्रमण करें। निर्वाचन में विघ्नकर्ताओं और समस्या उत्पन्न करने वाले ग्रामों की पहचान करें एवं संयुक्त भ्रमण के दौरान स्थल पर ही बॉन्ड ओवर की कार्रवाई करें। उन्होंने यह निर्देष आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन के मद्देनजर आयोजित राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिए।
उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान वर्षा ऋतु के मद्देनजर व्यवस्थाएं देखें और कमियां दूर कराएं। साथ ही मतदान केन्द्रों तक वर्षाकाल में शीघ्र एवं आसानी से पहुंच के वैकल्पिक मार्ग की पहचान भी संबंधित सुनिष्चित करें।
इस अवसर पर उन्होंने निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम से सम्पर्क कर दैनिक शिकायतें जाने एवं त्वरित निराकरण सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों के नजदीकी मुकाबले वाली पंचायतों की पहचान करें एवं उन पर कड़ी नजर रहे ताकि मतदान एवं मतगणना के दौरान किसी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न नही हों। उन्होंने इस हेतु कानून एवं व्यवस्था के मद्देनजर पूर्व से तैयारियां सुनिष्चित करने निर्देशित किया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने पुलिस अधिकारियों को शिकायतें किसी भी माध्यम से मिलने पर प्रो एक्टिव मोड पर कार्य करने के निर्देश पुलिस महकमें को दिए। उन्होंने निचलें एवं मैदानी स्तर के अमले को ताकत देने एवं शांतिपूर्ण, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने से हर संभव उपाय करने हेतु पूर्व तैयारी रखने निर्देषित किया। इस हेतु उन्होंने गुण्डे, बदमाषों एवं असमाजिक तत्वों को नही बख्शने एवं निष्पक्षता के साथ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
इस मौके पर उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आदेशो के पालन में कमी नही रहे। शिकायती सूचनाओं और सामुदायिक विवादों की अनदेखी नहीं हो। शिकायतों एवं समस्याओं के लिए पुलिस अमला आटोमेटिक मोड़ पर कार्य करना सुनिश्चित करें। किसी को भी बुलाकर पूछना नहीं पड़े। अतः वे सजग एवं सतर्क रहें। उन्होंने शीघ्र ही उनके द्वारा थाना स्तर तक संयुक्त भ्रमण कर समीक्षा करने की भी बात कही।
बैठक के प्रारंभ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कमलचन्द्र नागर द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में की जा रही कार्रवाई एवं जारी आदेशो की जानकारियां सभी अधिकारियों से साझा की।
बैठक में जिले के समस्त कार्य अनुविभागीय दण्डाधिकारी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

