कांग्रेसी विधायक रामचंद्र दांगी द्वारा ब्यावरा रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में पहुंचकर बी फॉर्म प्रस्तुत किए
ब्यावरा/राजगढ़:– नगरीय निकाय चुनाव-2022 प्रक्रिया के अंतर्गत आज अनुविभागीय कार्यालय/निर्वाचन अधिकारी श्री संजय उपाध्याय के समक्ष नाम वापसी के अंतिम दिन समय 3:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त 126 समीक्षा के पश्चात 3 नाम निर्देशन पत्र खारिज दो डबल इस तरह 121 स्वीकृत हुए आज 3:00 बजे तक 59 नॉमिनेशन पत्र वापस लिए गए कुल शेष रहे अभ्यर्थी 62 चुनावी मैदान में डटे हुए रहे
कांग्रेसी विधायक श्री रामचंद्र दांगी द्वारा ब्यावरा रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में पहुंचकर बी फॉर्म प्रस्तुत किए गए