चुनावी शोरगुल थमा आज होंगे मतदान दल रवाना
राजगढ़/ब्यावरा:–नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 हेतु म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले में दो चरणों में निर्वाचन सम्पन्न होना है। प्रथम चरण में 06 जुलाई, 2022 को नगरीय निकाय राजगढ़, ब्यावरा, खुजनेर एवं नगरीय निकाय सुठालिया अंतर्गत मतदान सम्पन्न होने हैं। प्रथम चरण का मतदान 06 जुलाई, 2022 को प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक उक्त नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारित मतदान केन्द्रों में सम्पन्न होगा। इस हेतु आज राजगढ़,, ब्यावरा, खुजनेर, एवं सुठालिया नगरीय निकाय क्षेत्रों में चुनावी शोरगुल थम गया। प्रथम चरण की मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा 17 जुलाई, 2022 को संबंधित मतगणना स्थल पर की जाएगी।
मतदान सम्पन्न कराने मतदान दल 05 जुलाई, 2022 को मतदान सामग्री प्राप्त कर अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे तथा रात्री विश्राम अपने-अपने मतदान केन्द्रों में कर 06 जुलाई, 2022 को मतदान सम्पन्न कराएंगे। उक्त नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित द्वारा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, निर्मीक मतदान सम्पन्न कराने के लिए मतदान केन्द्र 116 एवं 116 सेक्टर तथा बनाए गए है।
प्रथम चरण के मतदान दिवस में राजगढ़ नगरीय निकाय के अंतर्गत 2,384, ब्यावरा अंतर्गत 38,644 मतदाता, खुजनेर अंतर्गत 8,054 तथा सुठालिया नगरीय निकायों के 8,037 मतदाता कुल 63 वार्डो में पार्षद प्रत्याषियों के भाग्य का फैसला ई.वी.एम. के माध्यम से करेंगे।
प्रथम चरण में राजगढ़ नगरीय निकाय के 15 वार्डो में निर्वाचन के लिए 34 मतदान केन्द्र, ब्यावरा के 18 वार्डो में 52 मतदान केन्द्र, खुजनेर के 15 वार्डो में 15 मतदान केन्द्र तथा सुठालिया नगरीय निकाय में 15 वार्डो के निर्वाचन हेतु 15 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। इनमें 85 संवेदनशील मतदान केन्द्र शामिल है।