कानून व्यवस्था पर रखी कड़ी नजर
राजगढ़/ब्यावरा:–राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 अंतर्गत आज 08 जुलाई, 2022 को तृतीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। निर्वाचन के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष दीक्षित तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने संयुक्त रूप से विभिन्न मतदान केन्दों का सघन भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी।