मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस यदु ने किया सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण

ब्यावरा।इस देश की बड़ी विडंबना है कि जब तक शिकायतकर्ता शिकायत लेकर अधिकारी के पास नहीं जाता तब तक अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करता, आपकी सरकार आपके द्वार, ग्राम चौपाल, रात्रि विश्राम आदि मात्र ढकोसला है, शिकायतकर्ता के पास पहुंचना, उसकी शिकायत सुनना और उन शिकायतों का निराकरण करना अधिकारी अपना कर्तव्य नहीं समझते है। आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस यदु ने ब्यावरा सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीडिया ने जब उन्हें बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों द्वारा मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करना तथा इलाज के नाम पर पैसो की मांग करने की शिकायत की गई तो सीएमएचओ ने कहा कि मेरे पास शिकायत आएगी तो जांच करा लूंगा। डॉक्टरों को मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार करना चाहिए। उधर मीडिया में आई खबरों के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने राजगढ़ जिला मुख्यालय पर हुई बैठक में ब्यावरा एसडीएम निधि सिंह को सिविल अस्पताल ब्यावरा में एक नर्स द्वारा मरीज व उसके परिजनों से की गई अभद्रता एवं इलाज के दौरान पैसो की मांग को लेकर जांच के निर्देश दे दिए।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा