
ब्यावरा/राजगढ़:–नगर पालिका चुनाव को लेकर बीते 1 महीने से चला आ रहा घमासान अब आखिरी पड़ाव पर चल रहा है हालांकि फैसले की घड़ी अभी 2 दिन दूर है मगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के दावेदारों ने जीत से पहले ही गणित लगाना शुरू कर दिया है जन चर्चा है कि भाजपा की और से अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार सुर्खियों में चल रहे हैं इन तीनों दावेदारों की नजर पार्टी के कार्यकर्ताओं की बजाए निर्दलीय उम्मीदवारों पर ज्यादा टिकी हुई है नगर में किए गए सर्वे के अनुसार नगर पालिका ब्यावरा मे कुल 18 वार्ड है जिसमे से भाजपा को 10 व कांग्रेस को 6 वार्डों में जीत मिलने की संभावना है वही 2 वार्ड मे निर्दलीय उम्मीदवार भारी पड़ रहे है । वही 2 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है इस कारण भाजपा के खाते मे मानी जा रही 10 सीट मे से 2 कम भी हो सकती है और बढ़ भी सकती है।
हालांकि यह सब अनुमान है असली तस्वीर तो परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट होगी किसकी परिषद बनेगी,,,,कौन बिकेगा,,,कौन खरीदेगा,,,किसके पास कितना दम रहेगा,,,? कितने निर्दलीय जीतकर आएंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा । नगर में चौपाल की चर्चा है कि भाजपा के चर्चित व अध्यक्ष पद के दावेदार नेतागण अपनी जीत को सुरक्षित मानते हुए परिणाम आने से पहले ही सक्रिय हो गए हैं जो गुरु दक्षिणा के बहाने जिताऊ उम्मीदवारों से आशीर्वाद ले रहे हैं

